For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Employee Bonus: पीजीआई चंडीगढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों के बोनस पर रोक

09:40 AM Oct 19, 2024 IST
employee bonus  पीजीआई चंडीगढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों के बोनस पर रोक
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

PGI Employee Bonus: पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। संस्थान ने 5 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए आदेशों को प्रशासनिक कारणों से वापस लेते हुए फिलहाल बोनस रोक दिया है।

यह निर्णय संस्थान के नहरू हॉस्पिटल स्थित MS ऑफिस से जारी किया गया, जिसमें तीन प्रमुख आउटसोर्स कंपनियों, BVG इंडिया लिमिटेड, ग्रैविटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, और ओम सिक्योरिटी एंड क्लीनिंग सर्विसेज के निदेशकों को आदेश भेजा गया।

Advertisement

पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रशासनिक कारणों से बोनस के वितरण पर रोक लगाई गई है और आदेशित किया गया है कि अगले निर्देश तक बोनस का वितरण न किया जाए।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब पीजीआईएमईआर में विभिन्न कर्मचारी संगठनों और प्रशासन के बीच तनातनी चल रही है। इस कदम से आउटसोर्स कर्मचारियों में निराशा व्याप्त हो सकती है, जिनके लिए बोनस एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता मानी जाती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement