For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्थापना दिवस पर महिलाओं के सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशिता पर जोर

11:12 PM Dec 03, 2024 IST
स्थापना दिवस पर महिलाओं के सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशिता पर जोर
Advertisement

नोएडा : स्थापना दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। साथ ही वित्तीय समावेशिता की बातें भी हुईं। मौका था 'सुगम्या फाउंडेशन' के स्थापना दिवस कार्यक्रम का। नोएडा में आयोजित स्थापना दिवस की थीम 'समावेशिता का उत्सव' रखी गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट की पूर्व खिलाड़ी आशा रावत उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में दिल्ली और आसपास के स्लम क्षेत्रों से विभिन्न एनजीओ के कलाकारों ने महिलाओं के सशक्तीकरण और समावेशिता पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जिनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को सामने लाना था। विशेष रूप से दिव्यांग समुदाय के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दृष्टिहीन बच्चों ने लाइव बैंड प्रदर्शन किया, जो एक प्रेरणादायक संदेश था कि विकलांगता कोई समस्या नहीं है, सिर्फ लोगों को अपनी सोच और नजरिया बदलने की जरूरत है। इस दौरान साधन एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक जी जी मेमन, सुगम्या फाइनेंस के सह-संस्थापक और निदेशक विकास सिंह और ब्रजमोहन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सुगम्या फाउंडेशन का मकसद महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने और समाज में हर व्यक्ति को समान दर्जा व अवसर प्रदान करना है, चाहे वह आर्थिक, शारीरिक, मानसिक या किसी भी रूप में हमारे सामने हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement