For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला डेलीगेट बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर

10:09 AM Jul 08, 2025 IST
जिला डेलीगेट बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर
Advertisement

मोहाली, 7 जुलाई (निस)
शिरोमणि अकाली दल द्वारा पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आज गुरुद्वारा अंब साहिब में जिला डेलीगेटों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हल्का इंचार्ज जत्थेदार परविंदर सिंह सोहाना ने की, जिसमें कोर कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक एन.के. शर्मा, जिला आब्जर्वर बीबी कुलदीप कौर कंग समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में पदाधिकारियों की नियुक्ति का पूरा अधिकार पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को देने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, जिसका वर्करों ने स्वागत किया। जत्थेदार सोहाना ने कहा कि जो वर्कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें आगे जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक एन.के. शर्मा ने मौजूदा पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार के समय लोगों के हित में कई योजनाएं लागू की गई थीं, लेकिन मौजूदा सरकार उन योजनाओं को भी गलत ढंग से लागू कर लोगों के हक पर डाका डाल रही है। लैंड पूलिंग स्कीम का मुद्दा उठाते हुए शर्मा ने कहा कि अकाली दल सरकार ने किसानों को बाजार रेट से पांच गुना ज्यादा कीमत पर प्लॉट दिए थे, जबकि मौजूदा सरकार किसानों की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर रही है। उन्होंने एलान किया कि पार्टी इस अन्याय के खिलाफ 15 जुलाई से लुधियाना से चरणबद्ध संघर्ष शुरू करेगी। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और वर्करों ने शिरकत की जिनमें शमशेर पुरखालवी, हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, कमलजीत सिंह रूबी, चरणजीत सिंह कालेवाल, जसबीर सिंह जशा, मनजीत सिंह मान, कैप्टन रमंदीप सिंह बावा, रविंदर सिंह खेड़ा, बलबीर सिंह पत्तों, गुरप्रीत सिंह तंगौरी समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement