जैविक खेती और मोटे अनाजों को अपनाने पर जोर
मंडी अटेली, 29 जनवरी (निस)
अटेली खंड के गांव राता कला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख राकेश कुमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन राजेंद्र यादव मौजूद रहे। मेले की अध्यक्षता कृषि उपनिदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने की।
मेले में कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के लाभ बताए। मोटे अनाजों को अपनाने से स्वास्थ्य लाभों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में विजेंद्र किसान क्लब प्रमुख समेत 800 किसानों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के वैज्ञानिक जयलाल ने कम पानी में अधिक पैदावार लेने की तकनीकों और गेहूं की नई किस्मों पर जानकारी दी। पशु चिकित्सक डॉ. नितिन सोनी ने पशु स्वास्थ्य और सरकार की सब्सिडी योजनाओं पर प्रकाश डाला। किसानों के लिए विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गईं, जिनमें पौध बैंक, जैविक खाद, उर्वरक, औषधीय पौधों और कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही।
उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. मनमीत ने जैविक कार्बन बढ़ाने और संतुलित उर्वरक प्रयोग पर जोर दिया। खंड कृषि अधिकारी डॉ. रजनीश ने किसानों को एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी किसानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हरीश, डॉ. हिमांशु मान, डॉ. सोनिया, कृषि विकास अधिकारी डॉ. वीर कुमार, जयदीप सहित बैंक अधिकारी भी मौजूद रहे। गांव के सरपंच प्रतिनिधि बेदू राता, पूर्व सरपंच टीलू यादव, पंचायत समिति सदस्य अनु यादव, सरपंच सनी यादव, किसान राजेंद्र व जोनी यादव, भूपेंद्र यादव ने किसानों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।