दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक सायरा बानो ने साझा की यादें
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार के जन्मदिन पर पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने भावुक होकर कई किस्से
साझा किए।
इंस्टाग्राम पोस्ट में सायरा ने अपनी सबसे प्यारी यादों का एक मार्मिक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे दिलीप कुमार की मौजूदगी ने उनके जीवन को बदल दिया। उन्होंने लिखा, ‘दुनिया के लिए, वे व्यवहार, संतुलन, शिष्टाचार और एक ऐसी उपस्थिति के प्रतीक थे जो एक कमरे को शांत कर सकती थी। फिर भी, जब भी वे मेरे आस-पास होते थे तो एक बच्चे की तरह बन जाते थे, जो कि चंचल, लापरवाह, सांसारिकता के बोझ से आजाद रहता था।’
सायरा बानो ने एक दिल को छू लेने वाला किस्सा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिलीप कुमार को यात्रा करना बहुत पसंद था और अक्सर वे परिवार को अपने साथ सहज यात्राओं पर बुलाते थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई सुल्तान के बच्चे, परिवार के अन्य लोग और मैं अक्सर इन ट्रिप पर उनके साथ जाते थे। एक बार मैं उन लोगों को विदा करने के लिए एयरपोर्ट गई थी। मैंने बताया कि शूटिंग रद्द हो गई है। दिलीप साहब ने तुरंत मेरे लिए टिकट मंगवा दिया। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती मेरा जाना भी अचानक तय हो गया।’
गिफ्ट को भी कर देते थे गिफ्ट : सायरा ने कहा, ‘मैं उनके जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. मैं उन्हें सरप्राइज देने के लिए बढ़िया कश्मीरी स्वेटर, बेहतरीन घड़ी चुनती थी और वो उसे किसी को भी दे देते थे। मुझे एहसास हुआ कि वह अपने भीतर इतने संतुष्ट थे कि भौतिक संपत्ति उनके लिए कोई वास्तविक मूल्य नहीं रखती थी। उनकी कला, उनका परिवार और उनके द्वारा दिया और प्राप्त किया गया प्यार ही उनके लिए मायने रखता था।’