एटॉमिक और मॉलिक्यूलर विज्ञान के उभरते हुए क्षेत्र : नरसीराम
हिसार, 18 नवंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के फिजिक्स विभाग के सौजन्य से एटम इलेक्ट्रॉन एंड एटम कोलीजन एंड ट्रेप्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में केंट यूनिवर्सिटी, यूके के प्रो. निगेल मेसन व आईयूएसी, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुगम कुमार कार्यशाला में वक्ताओं के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल व कार्यशाला के संयोजक विभाग के शिक्षक डॉ. डेविड जोसेफ उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि एटॉमिक तथा मॉलिक्यूलर वर्तमान विज्ञान क्षेत्र के उभरते हुए क्षेत्र हैं। इनमें शोध व शिक्षण के साथ-साथ रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं।
दोनों ही क्षेत्र अत्यंत प्रासंगिक भी हैं। इन क्षेत्रों की क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भी एप्लीकेशन है।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस सिस्टम के तहत विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षक शोध को नयी ऊंचाइयां दे रहे हैं। उच्च स्तरीय शोध व शोध व्यवस्थाओं के चलते विश्वविद्यालय लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है तथा विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स 127 तक पहुंच चुका है जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है। उन्होंने शोधार्थियों व विद्यार्थियों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के रिसर्च इको सिस्टम का लाभ उठाएं।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि शोध व शिक्षण तभी उपयोगी है जब वह समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी हो।
विषय विशेषज्ञ केंट यूनिवर्सिटी, यूके के प्रो. निगेल मेसन ने कहा कि विज्ञान की सभी धाराएं एक दूसरे की पूरक हैं।
विज्ञान को बेहतर समझने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को विज्ञान के फंडामेंटल साफ हों।
विषय विशेषज्ञ नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुगम कुमार ने एक्सिलेटर फिजिक्स पर अपना व्याख्यान दिया।
विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने स्वागत संबोधन किया। कार्यशाला के संयोजक डॉ. डेविड जोसेफ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।