मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Emergency Review : मालवा क्षेत्र में‌ कंगना रणौत की 'इमरजैंसी' के नहीं छनके कंगन, पंजाब में शिरोमणि कमेटी ने किया विरोध

12:50 PM Jan 17, 2025 IST

गुरतेज सिंह प्यासा निस/संगरूर, 17 जनवरी

Advertisement

Emergency Review : फिल्म इमरजैंसी के रिलीज पर पंजाब में चल रहे विरोध के कारण मालवा क्षेत्र में संगरूर, मानसा, पटियाला, मालेरकोटला और अन्य जिलों में‌ कंगना रणौत की इमरजैंसी के कंगन नहीं छनके।

उधर, पंजाब में शिरोमणि कमेटी ने फिल्म 'इमरजैंसी ' के खिलाफ सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंजाब भर में जिन सिनेमाघरों में फिल्म 'इमरजेंसी' प्रदर्शित होने वाली है, उनके बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Advertisement

इस फिल्म को रोकने के लिए शिरोमणि कमेटी अमृतसर के सिनेमाघरों पीवीआर सूरज, चंदा, तारा सिनेमा के पास बस स्टैंड, नेक्सस मॉल और वीआर अंबरसर मॉल के पास मेडिकल एन्क्लेव में प्रदर्शन कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के कर्मचारी और सदस्य मौजूद हैं।पीवीआर सिनेमा मैनेजर ललित सिंह ने शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह को आश्वासन दिया है कि फिल्म पीवीआर के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होगी।

गौरतलब है कि फिल्म के विरोध में शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा था। वहीं शिरोमणि समिति ने भी विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में पत्र लिखा था। फिल्म के पहले शो का समय कुछ देर बाद है लेकिन शिरोमणि कमेटी के कर्मचारी और सदस्य पहले ही सिनेमाघरों के बाहर विरोध जताने पहुंच गए।

Advertisement
Tags :
Anupam KherBollywood NewsBollywood trade expertDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEmergencyEmergency ReviewHindi NewsIndira GandhiKangana Ranautlatest newsPunjab Emergency ReviewShiromani Committee in Punjabदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज