मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राशन सप्लाई को लेकर डिपो होल्डरों की आपातकालीन मीटिंग

08:43 AM May 31, 2024 IST

कालांवाली (निस) : कान्फेड विभाग के द्वारा डिपो होल्डरों को मौखिक रूप से 27 रुपये 20 पैसे प्रति क्विंटल के माल भाड़े की दर से खाद्यान्न (गेहूं, सरसों-तेल, चीनी) का उठान करने के प्रस्ताव के खिलाफ डिपो होल्डरों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के मीडिया प्रभारी व डिपो होल्डर यूनियन कालांवाली के प्रधान गुरतेज सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केंद्र कालांवाली व उप-केंद्र ओढ़ां के करीब 78 डिपो होल्डरों ने भाग लिया। बैठक में कान्फेड द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डिपो होल्डरों ने 27 रुपये 20 पैसे प्रति क्विंटल के मालभाड़े की दर से खाद्यान्न (गेहूं, सरसों-तेल, चीनी) का उठान करने में असमर्थ बताते हुए उठान न करने का निर्णय लिया। बैठक में डिपो होल्डरों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि इस मालभाड़े की दर पर डिपो होल्डर खुद खाद्यान्न (गेहूं, सरसों-तेल, चीनी) उठान में असमर्थ हैं, क्योकि उनके पास न कोई अपना वाहन है और न ही लेबर। इस बारे डिपो होल्डर यूनियन ने पत्र लिखकर जिला प्रबंधक कान्फेड मुख्यालय सिरसा को अवगत करवाते हुए कालांवाली कान्फेड थोक बिंदु पर स्थायी परिवहन ठेकेदार की मांग की है, ताकि डिपुओं की खाद्यान्न समाग्री समय पर सप्लाई हो सके तथा राशन वितरण का कार्य सुचारु रूप से हो सके। इस अवसर पर हरविंदर सिंह, वीर सिंह, जरनैल सिंह, मनोज कुमार, बलौर सिंह, लक्ष्मी नारायण, हंसराज, नेहा रानी, पप्पी राम, सुनीता रानी, जगतार सिंह, मुकेश कुमार, रेखा रानी, देवेन्द्र कुमार डिपो होल्डर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement