For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग, बदले हालात पर मंथन

08:12 AM May 08, 2025 IST
कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग  बदले हालात पर मंथन
पंचकूला में बुधवार को मॉकड्रिल के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में अधिकारियों से विचार-विमर्श करती अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में नायब कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुधवार को हुई। इस मीटिंग का एजेंडा बुधवार को ही लगभ 12 बजे जारी हुआ और तीन बजे की मीटिंग तय की गई। सहकारिता मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव सहित कुछ मंत्री चंडीगढ़ से बाहर होने की वजह से मीटिंग में नहीं पहुंच सके। हालांकि मीटिंग के लिए सभी को फोन करके सूचित किया गया था।
सूत्रों का कहना है कि 6 और 7 मई की रात भारतीय सेनाओं पर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई। इस बीच, हरियाणा के सभी 22 जिलों में डिफेंस सर्विस की मॉक ड्रिल भी हुई। सूत्रों का कहना है कि बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर ही बुलाई गई थी। इस बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई।

Advertisement

10 मिनट रहा ब्लैकआउट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद तहत हरियाणा में मॉकड्रिल हुई। शाम को 7 बजकर 50 मिनट से आठ बजे तक ब्लैक आउट रहा। इससे पहले शहरों में सायरन के जरिये लोगों को अलर्ट किया गया। इमरजेंसी में होने वाली सभी प्रेक्टिस मॉकड्रिल के दौरान की गई। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने पंचकूला स्थित कंट्रोल रूप पहुंच कर मॉकड्रिल को लेकर रिपोर्ट भी ली।

पानी विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले पर भी चर्चा

बैठक में पंजाब के साथ पानी को लेकर चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए भाखड़ा-नंगल डैम पर पंजाब सरकार द्वारा तैनात की गई पुलिस फोर्स को हटाने के आदेश दिए हैं। इस फैसले को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। इससे पहले 5 मई को ही नायब कैबिनेट की मीटिंग हुई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement