मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से हादसा टला, यात्री सुरक्षित

06:09 PM May 24, 2024 IST
केदारनाथ में हैलीपैड से 100 मीटर दूर उतरा हेलीकॉप्टर। पीटीआई
Advertisement

देहरादून/रुद्रप्रयाग, 24 मई (एजेंसी)

Emergency landing of helicopter in Kedarnath: केदारनाथ (Kedarnath) में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपात स्थिति में हेलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में छह श्रद्धालुओं समेत 7 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं।

Advertisement

केदारनाथ में हैलीपैड से 100 मीटर दूर उतरा हेलीकॉप्टर। पीटीआई

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, घटना सुबह सात बजे की है जब क्रिस्टल एवियेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। इसी बीच, तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement
Tags :
helicopter emergency landingKedarnathKedarnath helicopter landingKedarnath Helicopter ServiceKedarnath YatraNational Newsकेदारनाथकेदारनाथ यात्राकेदारनाथ हेलीकाप्टर लैंडिंगकेदारनाथ हेलीकाप्टर सेवाराष्ट्रीय समाचारहेलीकॉप्टर आपात लैंडिंग
Advertisement