Emergency Landing : काठमांडू एयरपोर्ट पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची 12 भारतीयों सहित 14 लोगों की जान
05:54 PM Apr 16, 2025 IST
शिरीष बी.प्रधान/काठमांडू, 16 अप्रैल (भाषा)
Advertisement
Emergency Landing : एक विमान को उसकी ‘हाइड्रोलिक' प्रणाली में खराबी आने के बाद आपात स्थिति में काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा, जिसमें 12 भारतीय भी सवार थे।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के प्रवेशद्वार लुक्ला से रामेछाप जा रहे निजी कंपनी ‘सीता एयर' के विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद उसे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि डोर्नियर विमान में 12 भारतीय, दो नेपाली और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
Advertisement
विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से पार्किंग स्थल तक ले जाया गया। अधिकारी ने बताया इस विमान में ‘‘हाइड्रोलिक प्रेशर'' में कमी का संकेत मिला। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।
Advertisement