For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बचपन की नग्न फोटो डालने पर ब्लॉक की ईमेल, गूगल को नोटिस

07:26 AM Mar 19, 2024 IST
बचपन की नग्न फोटो डालने पर ब्लॉक की ईमेल  गूगल को नोटिस
Advertisement

अहमदाबाद, 18 मार्च (एजेंसी)
गूगल ड्राइव पर बचपन की एक निर्वस्त्र तस्वीर अपलोड करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा कि वह एक साल से अपने ईमेल खाते को खोल नहीं सका। उसे आखिरकार गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से बाल शोषण के लिए याचिकाकर्ता के ईमेल खाते को ब्लॉक करने को लेकर गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एक नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता ने गूगल ड्राइव पर अपनी एक फोटो अपलोड की थी, जिसमें उसकी दादी उसे नहलाते हुए दिख रही है। यह फोटो तब की है, जब वह दो साल का था। जस्टिस वैभवी डी नानावती की अदालत ने 15 मार्च को गूगल, केंद्र तथा राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर उनसे 26 मार्च तक जवाब देने को कहा है। पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर नील शुक्ला के वकील दीपेन देसाई ने अदालत को बताया कि गूगल ने पिछले साल अप्रैल में शुक्ला का खाता ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने बताया कि कंपनी शिकायत निवारण तंत्र के जरिए इस मुद्दे को हल करने में नाकाम रही, जिसके बाद शुक्ला ने 12 मार्च को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। देसाई ने अदालत को बताया कि चूंकि गूगल ने ईमेल खाता ब्लॉक कर दिया है तो शुक्ला अपने ईमेल नहीं पढ़ पा रहे हैं और इससे उन्हें कारोबार में नुकसान हुआ है। शुक्ला ने गुजरात पुलिस और केंद्र सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का भी रुख किया था, लेकिन वे इस पर कार्रवाई करने में विफल रहे और उसे आखिरकार अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। याचिकाकर्ता ने इस मामले में तत्काल सुनवाई का भी अनुरोध किया, क्योंकि उसे गूगल से एक नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि उनका खाता एक साल से सक्रिय नहीं है, जिसके कारण उससे संबंधित डेटा अप्रैल में ‘डिलीट’ कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×