मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Elon regrets मस्क बोले- ट्रंप के बारे में कुछ टिप्पणियों पर पछतावा

01:48 PM Jun 11, 2025 IST
डोनाल्ड ट्रंप व एलन मस्क की फाइल फोटो। रॉयटर्स

न्यूयॉर्क, 11 जून (रॉयटर्स)
अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट पर पछतावा है।
ट्रंप और मस्क ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थी। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने राष्ट्रपति के व्यापक कर और व्यय बिल को 'घृणित' बताया था। ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि उनका रिश्ता खत्म हो गया है, लेकिन उसके बाद उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मस्क उन्हें फोन करके शुभकामनाएं देते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट पर पछतावा है। कुछ ज्यादा ही बोल गया था।'
उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस विशिष्ट पोस्ट के बारे में बात कर रहे हैं।
मस्क के पोस्ट के बाद फ्रैंकफर्ट में टेस्ला के शेयर 2.44% बढ़ गए।
मस्क ने ट्रंप की आलोचना करने वाले कुछ सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए हैं, जिसमें राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए समर्थन का संकेत देने वाला एक पोस्ट भी शामिल है।
मस्क के करीबी सूत्रों ने कहा कि उनका गुस्सा कम होने लगा है और उनका मानना ​​है कि वह ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement