For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में भी खुलेगी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला !

11:36 AM Jun 22, 2023 IST
भारत में भी खुलेगी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला
Advertisement

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 21 जून (एजेंसी)

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक भारत में उल्लेखनीय निवेश की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने यह बात कही है। मस्क का मानना है कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी।’

चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है। मस्क टेस्ला के अगले कारखाने के लिए स्थान की तलाश कर रहे हैं। वह फ्रांस, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में संभावित गंतव्य की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सौर सहित हरित ऊर्जा के लिए मजबूत संभावनाएं हैं। एक अलग वीडियो बयान में मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में उल्लेखनीय निवेश के लिए हमसे बात कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी का प्रशंसक हूं।’ मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।’ इस पर मस्क ने जवाब दिया, ‘आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।’

Advertisement

‘सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं’

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के मालिक मस्क से कंपनी के पूर्व मालिक तथा सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हाल ही में लगाए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है अन्यथा वह बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम केवल किसी भी देश में कानूनों का पालन कर सकते हैं। हम इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकते।’ मस्क ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के अलग-अलग नियम और कानून हैं और ‘कानून के तहत जो संभव होगा हम उसके अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।’

Advertisement
Advertisement