For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elon Musk ने भारत की चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा की, कैलिफोर्निया पर कसा तंज

03:16 PM Nov 24, 2024 IST
elon musk ने भारत की चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा की  कैलिफोर्निया पर कसा तंज
Advertisement

वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)

Advertisement

Election through EVM: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भारतीय चुनावी प्रणाली की तेज़ी और दक्षता की तारीफ करते हुए अमेरिका, खासकर कैलिफोर्निया (California), की धीमी मतगणना प्रक्रिया पर व्यंग्य किया है। मस्क ने एक्स (X, पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत ने 640 मिलियन (640 million) वोट एक दिन में गिने। कैलिफोर्निया अब भी वोट गिन रहा है।"

एलन मस्क ने यह प्रतिक्रिया एक खबर को साझा करते हुए दी, जिसका शीर्षक था, "भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट कैसे गिने"। पोस्ट के साथ यह भी लिखा गया था, "भारत में जहां चुनाव का लक्ष्य धोखाधड़ी नहीं, बल्कि निष्पक्षता है।"

Advertisement

एक अन्य पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा,"भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने, जबकि कैलिफोर्निया 18 दिनों बाद भी 15 मिलियन वोट गिन नहीं पाया।" कैलिफोर्निया, जो अमेरिका का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, में मतगणना धीमी गति से चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में 16 मिलियन वोट डाले गए थे, जिनमें से अब भी 300,000 से अधिक बैलट्स की गिनती बाकी है।


धीमे मतगणना के कारण

  • कैलिफोर्निया में अधिकांश वोट मेल-इन बैलट्स (Mail-in Ballots) के माध्यम से डाले जाते हैं।
  • प्रत्येक मेल-इन बैलट की प्रत्येक चरण में सत्यापन (Individual Validation) की आवश्यकता होती है।
  • मेल-इन बैलट्स को प्रक्रिया में अधिक समय और मेहनत लगती है, जबकि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machines - EVM) का उपयोग किया जाता है, जिससे गिनती प्रक्रिया तेज़ और सटीक होती है।

एलन मस्क का व्यंग्य और अमेरिका की स्थिति

मस्क के बयान ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, विशेष रूप से उन राज्यों में जहां मेल-इन वोटिंग का व्यापक उपयोग होता है। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी अमेरिका की धीमी मतगणना प्रक्रिया की आलोचना हुई थी। मस्क के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय चुनाव प्रणाली की तेज़ी और पारदर्शिता को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, वहीं अमेरिका में मतगणना प्रक्रिया को सुधारने की मांग उठने लगी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement