मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संजय कालोनी के योग्य लोगों को मिलेगा पक्का मकान : सूद

08:54 AM Apr 22, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 21 अप्रैल (हप्र)
प्रशासन द्वारा शहर को स्लम फ्री करने की योजना के तहत बुधवार को संजय कालोनी पर भी प्रशासन का पीला पंजाच लाया जाएगा। इस मुहिम में प्रशासन की तरफ से संजय कॉलोनी, वार्ड नंबर 9 के 75 परिवारों को डेमोलिशन के नोटिस मिले थे। नोटिस पाते ही संजय कालोनी के लोग अपनी गुहार लेकर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ व पूर्व मेयर अरुण सूद को मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे।
अरुण सूद ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि योग्य लोगों के साथ किसी प्रकार का धक्का नहीं होगा और उन्हें सरकार की ओर से मकान भी जरूर मिलेंगे। इसके बाद लोगों की समस्या जानने के लिए अरुण सूद शनिवार को संजय कालोनी का दौरा करने पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ पार्षद विमला दुबे, पूर्व पार्षद व भाजपा नेता अनिल दुबे भी थे।
लोगों ने बताया कि कालोनी में बहुत से लोगों का बायोमेट्रिक होने के बावजूद आवास योजना में उनका नाम नहीं है और बुधवार को प्रशासन द्वारा उनके घर पर पीला पंजा कहर बरसा देगा। लोगों की समस्या जानने के बाद व उनके दस्तावेजों को जांचने के बाद इस मुद्दे पर सोमवार को अरुण सूद ने चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव से मुलाकात की। उन्होंने संजय कालोनी के लोगों की समस्या को उनके सामने रखा। डीसी ने एस्टेस्ट ऑफिसर नवीन रत्तू की अध्यक्षता में कालोनी सेल के सदस्यों की कमेटी को मंगलवार को संजय कालोनी में एक दिवसीय कैंप लगाने के आदेश दिए। इस कैंप में कमेटी द्वारा लोगों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस बारे में संजय कॉलोनी, वार्ड नंबर 9 से गीता, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राज कुमार ने बताया कि डेमोलिशन के नोटिस मिलने के बाद लोगों में मन में बेघर होने का भय सताने लगा था। हालांकि इसमें अधिकतर लोगों के पास बायोमेट्रिक के दस्तावेज तक मौजूद हैं। इसके बावजूद प्रसाशन द्वारा उनको नोटिस जारी किए । उन्होंने बताया कि घर खो जाने के डर से वो लोग अपनी सहायता के लिए भाजपा नेता अरुण सूद के
पास गए।

Advertisement

Advertisement