बिजली कर्मचारियों का धरना जारी
07:18 AM Jan 12, 2025 IST
Advertisement
कनीना (निस)
Advertisement
बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के चलते मोड़ी गांव में गई निगम की टीम पर हमला कर घायल करने के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त रूप से शुरू किया गया धरना शनिवार को दसवें दिन भी जारी रहा। बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी कनीना के कार्यालय के सामने बिजली कर्मचारियों द्वारा 2 जनवरी से धरना प्रदर्शन शुरू कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। शनिवार को आयोजित धरने की अध्यक्षता रामरतन शर्मा जेई ने की। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर आनंद सिंह, राकेश, संदीप, राजेंद्र, हवासिंह, अजीत, संजय, शिशपाल, लोकेश, मनोज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement