मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

08:49 AM Aug 11, 2021 IST

करनाल 10 अगस्त (हप्र)

Advertisement

केंद्र सरकार के बिजली बिल संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में कर्मचारी संगठनों द्वारा आज यहां विरोध प्रदर्शन किये गये। एचएसईबी वर्कर यूनियन ने राजीव गांधी विद्युत सदन में मीटिंग कर विरोध जताया। इस दौरान यूनियन के प्रांतीय प्रधान बिजेंद्र बेनीवाल के आह्वान पर सभी उपमंडल कार्यालयों पर गेट मीटिंग की गई।

इस मौके पर सिटी यूनिट प्रधान राजकुमार चौधरी व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान चक्रवर्ती शर्मा ने कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार कर्मचारियों को प्रताड़ित करने तथा निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

Advertisement

मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेकेदारी प्रथा पूर्ण रूप से समाप्त हो। समान काम के लिए समान वेतन मिले तथा ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को वापस लिया जाए। इस अवसर पर सब यूनिट प्रधान अशोक मुंजाल, केंद्रीय कमेटी के एमएसी गुरनाम

संधु, जयभगवान, सुरिंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने यूनिट प्रधान अव्वल सिंह व कार्यकारी प्रधान अजीत सैनी की अगुआई में रोष प्रदर्शन किया।

सर्कल सचिव राजेंद्र राणा, विशाल बनवाला व राज्य कमेटी के सदस्य राकेश संधू और विकास ने कहा कि देश के 15 लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिजली संशोधित बिल-2021 को इस मानसून सत्र में पारित करने से रोक दिया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकारी सचिव सुशील गुर्जर, पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान कृष्ण चंद शर्मा, रिटायर कर्मचारी संघ के राज्य नेता वाईपी यादव, राहुल प्रीति, मंजू बाला व प्रकाशो मौजूद रहे।

बिजली बिल निजीकरण को देगा बढ़ावा

इन्द्री (निस) : नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंपलाइज एवं इंजीनियर व आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की स्टेट कमेटी के आह्वान पर बिजली बिल-2021 के विरोध में गेट मीटिंग के माध्यम से सब यूनिट इंद्री में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान संटी कांबोज ने की और संचालन सब यूनिट सचिव राजीव राठी ने किया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान व आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की स्टेट कमेटी के नेता मलकीत सिंह, रिटायर कर्मचारी संघ के खण्ड प्रधान धनी राम जैनपुर व सर्व कर्मचारी संघ के खण्ड प्रधान नरेश मैहला ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण कर्मचारी व आम जनता के हित में कभी नहीं हो सकता।

बिजली संशोधन बिल के विरोध में गरजे बिजली कर्मी

कैथल (हप्र) : नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इम्पलाइज एंड इंजीनियर्ज के आह्वान पर कैथल यूनिट के कर्मचारियों ने विद्युत सदम पेहवा चौक पर दो घंटे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों, जनता, मजदूरों, छात्रों का आह्वान किया गया कि ऊर्जा बचाओ देश बचाओ। यदि ऊर्जा क्षेत्र पूर्ण रूप से निजी हाथों में चला गया तो बिजली, महंगी व आम जनता व किसानों की पहुंच से बाहर हो जाएगी। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सतबीर सैनी ने की और मंच का संचालन अमरदीप बनवाला ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, सुरेश शर्मा, सुशील गर्मा, सुरेन्द्र कुमार, अजय कौशिक, रविन्द्र कुमार, ओम प्रकाश, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह, ओम पाल भाल, जसबीर सिंह ने भी संबोधित किया।

बिजली विधेयक पेश होने पर होगा कार्य बहिष्कार

यमुनानगर (हप्र) : बिजली बिल 2021 को वापस लेने और केंद्र शासित प्रदेशों व अन्य राज्यों में बिजली वितरण की निजीकरण प्रक्रिया का विरोध करने की मांग को लेकर देशभर के लाखों बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने शांतिपूर्वक घंटे भर विरोध बैठकें कीं। संगठन के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 पेश होने की स्थिति में पूरे देश में तत्काल कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

समालखा में किया मांगों को लेकर प्रदर्शन

पानीपत (निस) : ऑल हरियाणा पॉवर वर्कर्स यूनियन समालखा यूनिट के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सोमपाल ने की और संचालन विनोद कुमार सचिव ने किया। उन्होंने बताया कि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को पूरे औजार नहीं दिये जा रहे है। वहीं डीसी रेट के एक कर्मचारी को बिना जांच के ही हटा दिया गया, जिससे कर्मचारियों में रोष है। प्रदर्शन को अमित रावल, प्रवीन कुमार, सुखबीर सिंह, रोबिनसन, बलराज, प्रयाग राज, जगदीश व नरेश आदि ने भी संबोधित किया।

बिजली कर्मियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कुरुक्षेत्र में मंगलवार को बिजली कार्यालय में प्रदर्शन करते बिजली कर्मी। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : जिला भर के बिजली कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिजली कर्मियों ने दो घंटे की गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक बिजली बोर्ड के सचिव दिनेश कौशिक ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल, गुरमीत, परवीन, मनोज, वीरभान आदि मौजूद रहे। कर्मचारियों ने मांग की कि बिजली संशोधन बिल-2021 वापस लिया जाए। वहीं, सेक्टर-8 बिजली कार्यालय में यूनिट प्रधान कृष्ण चैहान की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। इस अवसर पर गुरमीत, वेद, रविन्द्र सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा लाडवा में प्रदर्शन की अगुआई एएफएम सब यूनिट के लाडवा ब्लाक प्रधान विनोद कुमार द्वारा की गई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में गुरिंद्र सिंह, जगमेल सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज, जसबीर सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

एचएसईबी वर्कर यूनियन ने दिया धरना

नरवाना (अस) : केंद्र सरकार के प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल के खिलाफ केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मंगलवार को बिजली कर्मियों ने नरवाना डिवीजन के प्रांगण में प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सिटी सब यूनिट प्रधान महावीर माथुर ने की तथा संचालन केंद्रीय कमेटी में सलाहकार भूपेंद्र चोपड़ा ने किया। मुख्य वक्ता राज्य वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण नैन ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा लाया जा रहा बिजली संशोधन बिल-2021 आम जनता विरोधी है। प्रदर्शन में यूनिट प्रधान राजबीर ढिल्लों, रमेश खान, दिलबाग नैन, राजेश नैन, सुरेंद्र शर्मा, अनिल नैन, मोहनलाल, प्रदीप शर्मा सहित कई बिजली कर्मी मौजूद रहे।

बिजली निजीकरण का विरोध

सीवन में मंगलवार को आयोजित रोष प्रदर्शन में भाग लेते कर्मचारी। -निस

सीवन (निस) : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की सब-यूनिट सीवन की बैठक सीवन में आयोजित की गई। यह बैठक नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज एंड इंजीनियर के आह्वान पर आयोजित की गई। इस अवसर पर बिजली के निजीकरण के विरोध में एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता सब-यूनिट प्रधान मलकीत सिंह व मंच संचालन सब-यूनिट कैशियर नरेश बैनीवाल ने किया। इस अवसर पर स्वराज सिंह, रोशन लाल, सुरेंद्र, हरिचंद, प्रेम, राहुल, जसबीर, ओम, उदयभान, चरण सिंह, गुरदेव, महिपाल, जोगिंद्र, कृष्ण व नरेश और अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
‘बिजलीकर्मचारियोंप्रदर्शन,