एक्सईएन के खिलाफ बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
फतेहाबाद, 30 जनवरी (हप्र)
बिजली निगम फतेहाबाद के एक्सईएन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट फतेहाबाद के आह्वान पर उक्त अधिकारी के कार्यालय पर विरोध गेट मीटिंग करते हुए जमकर नारेबाजी की। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी ने तानाशाही रवैया नहीं छोड़ा और कर्मचारियों का समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। शनिवार से सभी सब डिवीजनों पर भी गेट मीटिंग शुरू की जाएगी। आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलावाली व अमित शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि एक्सईएन अपने कर्मचारियों के कार्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। कर्मचारियों की फाइलों को अनावश्यक आपत्ति लगाकर अटकाया जाता है। 25 दिन पहले जब यूनियन से वार्ता हुई तो अधिकारी ने सहमति जताई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसमें कर्मचारियों के एनुअल इंक्रीमेंट सेफ्टी कोड टेस्ट के नाम पर रोकी गई है जो कि कर्मचारियों द्वारा 2018 में पास कर लिया गया था। कच्चे कर्मचारियों की सैलरी में डिफरेंस है उसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। बकाया बिलों की रिकवरी की गलत लिस्ट के आधार पर कच्चे व पक्के कर्मचारियोंं को पनिशमेंट दी गई है जबकि पीछे इलेक्शन के दौरान कनेक्शन काटने से रोकने के सरकार व निगम मैनेजमेंट के आदेश थे।