For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, वर्क सस्पेंड

07:38 AM Feb 01, 2025 IST
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन  वर्क सस्पेंड
भिवानी में शुक्रवार को निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 31 जनवरी (हप्र)
निजीकरण के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने शुक्रवार को स्थानीय बिजली बोर्ड प्रांगण में रोष प्रदर्शन कर दो घंटे का वर्क सस्पेंड किया।
रोष प्रदर्शन में सर्कल सचिव अशोक गोयत, यूनिट कैशियर अशोक साहनी, यूनिट उपप्रधान धीरज शर्मा, सिटी यूनिट प्रधान रविंद्र दिनोद, वरिष्ठ उपप्रधान संदीप अत्री बापोड़ा, यूनिट सह सचिव सुखबीर, तीनों सब डिविजन प्रधान शमशेर सिंह, अजीत व ऑपरेशन सिटी सब डिविजन से कोषाध्यक्ष पुनीत ने सभा को संबोधित किया।
यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार चंडीगढ़ डिस्कॉम व उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ बिजली निगम में केवल 10 प्रतिशत लाइन लॉस है, जो केवल पैरामीटर व लाइनों का ही लोसिस है। सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है और सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए सब कुछ बेचने पर आमादा है, जो आम जनता के हित में नहीं है। आने वाले समय में महंगी बिजली खरीदने पर आम उपभोक्ता मजबूर होगा, जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करेगी और फिर भी यदि सरकार नहीं चेती तो यूनियन इसके बारे में बड़ा फैसला लेते हुए आगे बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने में जुटेगी। इस अवसर पर जसबीर दिनोद, अमित, नितिन शर्मा, मंदीप, सुनील शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement