मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंदोलन की राह पर बिजली कर्मचारी

01:36 PM Jun 25, 2023 IST

गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)

Advertisement

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 18 सब डिवीजन के आपरेशन एंड मेंटेनेंस के काम को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है। इनमें फरीदाबाद सर्कल की 5, गुरुग्राम की 12 व रेवाड़ी की एक सब डिवीजन शामिल हैं। इस फैसले के विरोध में कर्मचारी लामबंद हो गये है और उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। महरौली रोड स्थित सबऑर्डिनेट रेस्ट हाउस में शनिवार को ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की जोनस्तरीय बैठक हुई जिसमें इस फैसले का विरोध किया गया। बैठक में इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी समेत कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे। बैठक में निगम के इस फैसले का विरोध करते हुये इसके आंदोलन का ऐलान किया है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 27 जून को कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर सब डिवीजन स्तर पर गेट मीटिंग करेंगे। 4 जुलाई को डिवीजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे और 20 जुलाई को दिल्ली जोन के सभी सर्किलों में विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे। सुभाष लांबा ने कहा कि निगम दिल्ली जोन की 18 सब डिवीजन के ऑप्रेशन एंड मेंटेनेंस का काम निजी हाथों में सौंपने जा रहा है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस फैसले से ठेका कर्मियों की छंटनी होगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आंदोलनकर्मचारीबिजली