For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने जताया रोष

07:17 AM Dec 21, 2024 IST
निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने जताया रोष
Advertisement

फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ व यूपी के कानपुर और वाराणसी के बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में देने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने इस फैसले के विरोध गेट मीटिंग की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलावाली ने बताया कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिजली निगम को प्राइवेट हाथों में देने का फैसला कर लिया है। चंडीगढ़ बिजली निगम फायदे में होते हुए भी केंद्र सरकार जबरदस्ती प्राइवेट कंपनियों को बेचने जा रही है। चंडीगढ़ बिजली क्षेत्र का टोटल एसेट लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का है और सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इसको केवल 871 करोड़ में बेचने जा रही है। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पतियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement