मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी के रवैये से खफा बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

06:59 AM Jan 03, 2025 IST
फतेहाबाद एसडीओ रवैये के विरोध में धरना देते बिजली कर्मचारी। -हप्र

फतेहाबाद, 2 जनवरी (हप्र)
उपमंडल अधिकारी बड़ोपल के कर्मचारियों के प्रति तानाशाही रवैये को लेकर आल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशंस वर्कर यूनियन बड़ोपल के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों द्वारा विरोध गेट मीटिंग की गई। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष जताया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता विनोद सैनी ने की व संचालन जीत सिंह ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट उप प्रधान धर्मपाल व ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि उपमंडल अधिकारी का अपने कर्मचारियों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उपमंडल अधिकारी से कई बार मिल चुका है, और कल भी मिला था, लेकिन अधिकारी ने यूनियन से अच्छा व्यवहार नहीं किया। अधिकारी ने यूनियन की तरफ से दिए गए एजेंडे को फाड़कर फेंक दिया और कहा कि मैं इस सिस्टम को अपने तरीके से चलाऊंगा, मैं किसी की नहीं सुनता। उपमंडल अधिकारी के ऐसे व्यवहार से बड़ोपल के सभी बिजली कर्मचारियों में नाराजगी है।

Advertisement

Advertisement