For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

69 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी, 15.28 लाख लगाया जुर्माना

07:29 AM Feb 07, 2024 IST
69 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी  15 28 लाख लगाया जुर्माना
Advertisement

सोनीपत, 6 फरवरी (हप्र)
बिजली निगम व हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की संयुक्त टीम ने सोमवार रातभर जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए 9 घंटे तक कई जगहों पर छापा डाला गया और 69 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी करने वालों पर 15.28 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।
लाइनों पर कुंडी डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ताओं ने अगर जल्द जुर्माना जमा नहीं कराया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। सर्दी के मौसम में उपभोक्ता रॉड, हीटर, गीजर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा राशि के बिलों से बचने के लिए लोग बिजली चोरी करना शुरू कर देते हैं। रात के समय में लोग कुंडी डालकर बिजली चोरी करते हैं।
अधीक्षण अभियंता गीतूराम तंवर ने सभी कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अभियंता व हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर जनक सिंह ने अपनी टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान बिजली निगम व हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीमों ने सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक विभिन्न जगहों पर छापे मारे। इस दौरान टीम की ओर से 69 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस पर कार्रवाई करते हुए 15.28 लाख रुपये जुर्माना किया गया।
अधीक्षण अभियंता गीतूराम तंवर अपनी टीमों से हर घंटे में जानकारी लेते रहे। मंगलवार तड़के पांच बजे तक चली कार्रवाई में 69 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।
इस दौरान कुंडी कनेक्शन के जरिये बिजली चोरी करने वालों के सबूत जुटाए गए। 48 घंटे के अंदर जुर्माना नहीं भरने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisement

}बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा करने के लिए बिजली निगम व हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की संयुक्त टीमों ने रातभर अभियान चलाया। इस दौरान 69 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई और उन पर 15.28 लाख रुपये जुर्माना किया गया है। साथ ही रोहतक विजिलेंस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। 48 घंटे में अगर जुर्माना जमा नहीं कराया तो उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।~
गीतूराम तंवर, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

Advertisement
Advertisement
Advertisement