बद्दी में 9 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
07:12 AM Jun 06, 2025 IST
Advertisement
बीबीएन, 5 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 9 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी। दीपक वर्मा ने कहा कि 09 जून, 2025 को प्रातः 09.00 बजे सांय 06.00 बजे तक दामोवाला, बटेड, बुरांवाला, ईस्टमैन और माइलस्टोन के नज़दीकी क्षेत्र, पुलिस स्टेशन बरोटीवाला, महाविद्यालय बरोटीवाला, लोअर बटेड, बाल्याण, टिपरा, बरोटीवाला, झाड़माजरी, शिवालिक नगर, दसोरामाजरा, ऑलम्पिक चौक, सनसिटी, बद्दी बेरियर, मोतीए प्लाजा, मझोतु, सूरजपुर, दामोवाला, स्वराजमाजरा, सिक्का होटल, हनुमान चौक, जुडिकलन, लक्कड़ डिपू आदि तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Advertisement
Advertisement