मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में उद्योगों की बिजली सब्सिडी बंद

08:52 AM Sep 21, 2024 IST

शिमला (हप्र)

Advertisement

भारी आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली प्रति यूनिट एक रुपये की सब्सिडी पहली अक्तूबर से खत्म कर दी है। बताया गया कि 66 केवीए से अधिक सप्लाई लेने वाले उद्योगों को अब 5.66 के बजाय 6.06 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। 20 केवीए के अधिक क्षमता वालों की एक रुपये की सब्सिडी पहले ही बंद की जा चुकी है। छोटे उद्योगों का बिजली शुल्क 11 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है। मध्यम उद्योगों का बिजली शुल्क 17 से घटाकर 10.5 फीसदी किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 5.22 से 6.25 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा और उन्हें 1.03 रुपये यूनिट की सब्सिडी नहीं मिलेगी। 300 यूनिट से कम बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 1.83 रुपये से 3.53 रुपये तक की प्रति यूनिट सब्सिडी मिलेगी।

Advertisement
Advertisement