बिजली संबंधी शिकायतों का आज होगा निवारण
06:36 AM May 28, 2024 IST
Advertisement
अम्बाला शहर (हप्र) : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला शहर के अधीक्षक अंभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय में 28 मई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैठक का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में बिजली संबंधित वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली संबंधित केस न्यायालय में विचाराधीन हैे या जिनकी शिकायत या मामला 2 वर्ष से पुराना है, वैसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबंधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।
Advertisement
Advertisement