मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोसायटी ‘स्पेज़ प्रीवी एटी4’, में बिजली समस्या,1500 लोग परेशान

08:43 AM Nov 14, 2024 IST

गुरुग्राम, 13 नवंबर (हप्र)
सोसायटी 'स्पेज़ प्रीवी एटी 4, सेक्टर-84 गुड़गांव में 500 फ्लैट हैं जिनमें लगभग 1500 लोग रहते हैं। यहां के निवासी इन दिनों बिजली की अनियमित सप्लाई से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग कहता है कि यहां पर बिल्डर ने 33 केवी ग्रिड कनेक्शन से बिजली प्रदान करने के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की धनराशि पहले ही निवासियों से इकट्ठी कर ली थी लेकिन भुगतान करने के बाद भी निवासी अभी भी अनियमित बिजली सप्लाई सप्लाई से जूझ रहे हैं क्योंकि वर्तमान में सप्लाई की जाने वाली बिजली केवल ग्रामीण 11 केवी ग्रिड कनेक्शन से मिल रही है। इससे बार-बार बिजली कटौती हो रही है। वोल्टेज में गिरावट हो रही है। बिजली कभी आती है, कभी जाती है। मौसम खराब होने पर तो हालत और भी खराब हो जाती है।
लोगों का कहना है कि 3 वर्षों से अधिक समय इसी परेशानी में निकल गया है। 33 केवी विद्युत व्यवस्था के लिए बिल्डर के पीछे भाग दौड़ की जा रही है लेकिन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कहता है कि बिल्डर को सब-स्टेशन के निर्माण के लिए जगह देनी चाहिए थी या बिल्डर किसी और सब स्टेशन से समझौता कर सप्लाई ले सकता है।
इस बारे में परेशान लोग बार-बार हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में भी शिकायत कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि विभाग अपनी ड्यूटी करते हुए बिजली निगम और बिल्डर के बीच कोई रास्ता ढूंढे।
इस बारे में बिजली निगम के एक अधिकारी का कहना है कि इसके लिए वे जिम्मेवार नहीं है । नियम यह है कि बिल्डर की हर समिति को 33 केवी विद्युत से ही बिजली दी जाती है। इसके लिए बिल्डर उन्हें 33 केवी विद्युत का सब स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह देता है। जो बिल्डर जगह नहीं दे रहे हैं, उन्हें दिक्कत आ रही है। वहां रहने वाले लोगों का बिल्डर से समझौता है, इसलिए परेशान लोग बिल्डर की शिकायत करें उसे कोर्ट में ले जाएं या फिर सरकार गुहार लगाकर कोई व्यवस्था करवायें। इस बारे में बिजली निगम अपनी तरफ से कोई फैसला नहीं कर सकता।
इस सोसायटी का निर्माण मैसर्स स्पेज़ टावर्स प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा किया गया था। सेक्टर-47 स्थित सातवीं मंजिल सोहना एक्सप्रेसवे निवासियों ने 11 करोड़ रुपए बिल्डर को इकट्ठा कर दिये था ताकि 33 केवी सप्लाई हो सके लेकिन बिल्डर पैसे लेने के बाद अपनी आदत के अनुसार कोई ध्यान नहीं देता है। ऐसे में परेशान लोगों का कहना है कि भी सरकार के पास बार-बार जा रहे हैं सरकार भी उनकी नहीं सुन रही है।
यहां रहने वाले लोग पत्रकारों को चिट्ठी दिखाकर अपना नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि वे काफी परेशान हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। औपचारिकता के लिए वे बस बिल्डर को मेमो जारी करते हैं और शिकायत बंद कर देते हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, गुरुग्राम से अनुरोध किया कि वे इस मामले को देखें और निवासियों के लिए आवश्यक समाधान के लिए सभी संबंधित विभागों का समन्वय करें।

Advertisement

Advertisement