बिजली मंत्री कल करेंगे अखंड भारत माता मंदिर के मुख्य द्वार का शिलान्यास
भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
अखंड भारत माता मंदिर के मुख्य द्वार का शिलान्यास 21 दिसंबर को बिजली मंत्री रणजीत सिंह करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक एवं भारत माता सेवा व चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन आचार्य माई जी महाराज ने बताया कि अखंड भारत माता मंदिर का मुख्य द्वार उदयपुर के पत्थरों से बनाया जायेगा। द्वार राजस्थानी पाषाण कला का एक अद्भूत नमूना होगा। मुख्य द्वार में भी वहीं पत्थर लगाये जायेंगे, जो अयोध्या के राम मंदिर में लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार मध्य फरवरी तक बन कर तैयार हो जाएंगे। माई जी महाराज ने बताया कि 21 दिसंबर को होने वाले शिलान्यास समारोह में गीता जयंती पर गीता ज्ञान कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। करीब तीन सौ स्कूली छात्र गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। इस मौके पर स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आज यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि हमारी भागवत गीता के रहस्यों, पवित्रता और जीवन दर्शन को पूरे विश्व ने स्वीकारा है।