For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली मंत्री ने नायब तहसीलदार को चार्जशीट करने के दिए आदेश

10:17 AM Jul 11, 2024 IST
बिजली मंत्री ने नायब तहसीलदार को चार्जशीट करने के दिए आदेश
नारनौल में आयोजित जनपरिवेदना समिति की बैठक लेते बिजली मंत्री रणजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 10 जुलाई (हप्र)
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उपायुक्त को नांगल चौधरी के नायब तहसीलदार को नोटिस भेजकर चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि यदि उनका रवैया नहीं बदला तो उन्हें सस्पेंड किया जाए। बिजली मंत्री स्थानीय पंचायत भवन में जन परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में 13 में से 9 मामलों का निपटारा कर दिया गया।
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने स्थानीय पंचायत भवन में जन परिवेदना समिति की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व निर्धारित परिवादो के अलावा लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। इसी दौरान नांगल चौधरी के ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों ने नांगल चौधरी के नायब तहसीलदार के कार्यालय में न बैठने तथा वहां पर रजिस्ट्रियां न होने की समस्या बताई। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों से नायब तहसीलदार के काम के बारे में बातचीत की। पता चला कि नायब तहसीलदार अधिकांश समय अनुपस्थित रहते हैं। इसके बाद बिजली मंत्री ने डीसी को नायब तहसीलदार को नोटिस भेज कर चार्जशीट करने तथा आगे रवैया नही सुधारने पर सस्पेंड करने के आदेश दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि इस बार वे रनिया विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी उनको रनिया से टिकट देती है तो वे वहां से चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव में हुई हार के बारे में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन, पंचायतों के अधिकार कम करना तथा अनेक मुद्दे भाजपा की हार का कारण रहे हैं। वहीं उनके परिवार के दो सदस्य भी उनके सामने चुनाव लड़ रहे थे, जिनकी वजह से भी उनकी हार हुई है। लेकिन उनकी हार कोई ज्यादा मार्जिन से नहीं हुई। उन्होंने 5 लाख से अधिक वोट प्राप्त किए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर विजय हासिल करेगी। इस बैठक में अटेली के विधायक सीताराम यादव, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, भाजपाी के जिला प्रधान दयाराम यादव, मनीष मित्तल तथा राकेश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×