बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का किया विरोध
जींद , 31 जनवरी (हप्र)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जुलाना सब डिवीजन कार्यालय में शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने गेट मीटिंग की। कर्मचारियों ने सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध किया। मीटिंग की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन इकाई के प्रधान जयबीर लाठर ने की। संचालन सचिव बलजीत खत्री ने किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन पॉलिसी और चंडीगढ़ बिजली निगम को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया। प्रधान बलजीत ने कहा कि सरकार के निजीकरण को बढ़ावा देने पर कर्मचारियों में भारी रोष है। किसी भी सूरत में बिजली निगम का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि आगामी 1 और 2 फरवरी और 8 और 9 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के तमाम विधायकों को प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने जाएंगे और 15 और 16 फरवरी को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय कुरुक्षेत्र पर 2 दिवसीय धरना दिया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक में राकेश जेई, विश्वजीत एएफएम, प्रमोद लाइनमैन, बिजेन्द्र, सतीश, जयबीर, सब यूनिट चेयरमैन मंजीत नैन व लक्ष्मण मौजूद रहे।