मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के बिजली कर्मचारी सरकार की नीतियों से परेशान : सुरेश राठी

10:29 AM May 23, 2024 IST

जींद (जुलाना), 22 मई (हप्र)
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन, जींद की कान्वेंशन बुधवार को अर्बन एस्टेट में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता सर्कल सचिव धर्मबीर भंभेवा ने की तथा संचालन जींद यूनिट प्रधान राकेश इक्कस ने किया। कान्वेंशन में मुख्य वक्ता यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि पूरे हरियाणा के बिजली कर्मचारी सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार आवाज उठाने के बावजूद भी बिजली निगम प्रशासन और सरकार का कर्मचारियों की जायज मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारियों के इलाज की कोई सुविधा नहीं, जबकि उनकी सैलरी से 1500 रुपए भी काटे 10 महीने हो गए हैं। आज तक उनके चिरायु योजना के कार्ड भी नहीं बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी 23 मई को वार्ता समिति की मीटिंग में कोई बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर कपूर सिंह, रमेशचंद्र, संजीव, अनूप सिंह, रविन्द्र सैनी, संदीप लाठर समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement