बिजली कर्मचारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
फरीदाबाद, 10 अक्तूबर (हप्र)
सर्कल में लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने लंच टाइम में ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन पर धरना प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की सर्कल कमेटी का आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन में सब डिवीजन के कर्मचारियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता यूनिट के सह सचिव कुलदीप सिंह ने की और संचालन सचिव प्रवेश बैंसला ने किया। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि सर्कल में लंबित एक-एक मांग का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया है मांगों का समाधान करने की बजाय अधिकारी धमकी देकर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं जिसको यूनियन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। धरने को संबोधित करते हुए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि सर्कल फरीदाबाद में कर्मचारियों कि समस्याएं काफी लंबे समय से पैंडिंग हैं जिनकी तरफ निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से कर्मियों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों की वजह से कच्चे कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ तक नहीं मिल रहा है। कच्चे कर्मचारियों का न तो ठीक से वेतन फिक्स किया गया है और न ही अनुभव के आधार पर उन्हें वेतन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विपरीत सर्कल फरीदाबाद में पूरा बरसात का मौसम निकलने के बाद भी न कोई रेनकोट, न गम बूट, न कोई टी एण्ड पी और न कोई सुरक्षा संबंधी उपकरण कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गये। धरना-प्रदर्शन को पूर्व सीसी मेंबर विनोद शर्मा, यूनिट प्रधान भूप सिंह कौशिक, रामकेश साहरण, वेद प्रकाश कर्दम, संजय धनंगईया आदि ने संबोधित किया व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।