मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू

08:08 AM Sep 11, 2024 IST

संगरूर, 10 सितंबर (निस)
पीएसईबी एम्प्लाईज ज्वाइंट फोरम पंजाब और बिजली कर्मचारी एकता मंच पंजाब एसोसिएशन ऑफ जूनियर इंजीनियर्स के आह्वान पर सभी कर्मचारियों ने सब डिवीजन कार्यालयों के गेटों के सामने विरोध रैलियां कर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। विरोध रैलियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 31 जुलाई को बिजली मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली प्रबंधन के साथ कई मांगों पर आपसी सहमति बनी थी। बैठक में बिजली मंत्री ने मानी गई मांगों को 15 अगस्त तक लागू करने का भरोसा दिया था, लेकिन पावरकॉम मैनेजमेंट बोर्ड पहले की तरह वादे से मुकर रहा है। बैठक में हुई चर्चा के अनुसार कोई भी निर्णय लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे लगता है कि प्रबंधन व पंजाब सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि खराब ठेकेदारी प्रथा के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इन दुर्घटनाओं में बिजली कर्मियों की कीमती जान जा रही है। इन साथियों को शहीद का दर्जा देकर परिवार को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement