बिजली विभाग का निजीकरण नहीं किया जाए : लक्की
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से आग्रह किया कि वे बिजली विभाग को एक कंपनी को सौंपने के निजीकरण सौदे को तत्काल रद्द करें। यूटी पावरमैन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहरवासियों और विभाग के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर में अनियमितताएं हुई हैं, और हैरानी की बात है कि ग्लोबल टेंडरिंग के बजाय ऑफलाइन टेंडर बुलाए गए।
लक्की ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ का बिजली विभाग वर्षों से लाभ में है और शहरवासियों को अच्छी सेवा प्रदान कर रहा है। यह आश्चर्यजनक है कि लाभकारी विभाग को एक ऐसी कंपनी को सौंपा जा रहा है, जिसे बिजली वितरण का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह सौदा लागू हुआ, तो चंडीगढ़ के निवासियों पर भारी बोझ पड़ेगा और बिजली दरें बढ़ सकती हैं। लक्की ने प्रशासक से इसे रद्द करने का आग्रह किया।