मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली निगम दल ने 30 लोगों पर लगाया साढ़े 6 लाख का जुर्माना

07:58 AM Dec 28, 2024 IST
कलायत में शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनते एसडीओ अंकित कुमार।-निस

कलायत, 27 दिसंबर (निस)
कलायत क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम द्वारा जोरदार अभियान चला मात्र कुछ दिनों में बिजली चोरी करने वालों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बिजली निगम दल द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिन से छापेमारी की जा रही है। छापामारी के दौरान बिजली चोरी कर रहे 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रुपयों का जुर्माना लगाया गया हैं। बिजली निगम एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। कलायत व आसपास के क्षेत्र में जांच के दौरान 30 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई, जिन पर निगम ने साढ़े छह लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। वहीं, बिजली निगम एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि अंत्योदय योजना के तहत बिजली उपभोक्ता मात्र 3600 रुपए भरकर अपना नाम निगम की डिफाल्टर श्रेणी से मुक्त करवा सकता है।

Advertisement

Advertisement