मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फीडरों में आ रहा फाॅल्ट दूर करे बिजली निगम : महीपाल

08:45 AM Jul 16, 2023 IST
Advertisement

जगाधरी, 15 जुलाई (निस)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रगतिशील किसान चौ. महीपाल सिंह भगवानगढ़ ने कृषि क्षेत्र के फीडरों में बार-बार आ रहे फाल्ट पर चिंता जताई है। अपने निवास पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर घाड़ इलाके में कृषि क्षेत्र के फीडरों की पहली बरसात के बाद आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के कई फीडर बंद हैं।
महीपाल सिंह ने कहा कि तेज बरसात के कारण निचले खेतों में पानी जमा है, लेकिन उंचाई वाले खेतों में धान की फसल को तो पानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे इलाकों के कुछ कृषि फीडर भी लंबा एरिया होने के कारण दिक्कत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन फीडरों की बिजगी निगम को बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही विशेष मरम्मत करानी चाहिए थी। उन्होंने सरकार से ज्यादा जलभराव वाली आबादी से डी-वाॅटरिंग कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में डेंगू, डायरिया, मलेरिया आदि बीमारी फैलने का खतरा बढ़ेगा। बसपा नेता ने कहा कि बाढ़ का ज्यादा कहर होने की एक मुख्य वजह नियम -कायदों की अनदेखी कर खनन होना भी है। उन्होंने सरकार से खराब हुई फसलों की जल्द गिरदावरी करवा प्रभावित किसानों को सर्वाधिक मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने ऐसे किसानों को कृषि ऋणों में भी राहत देने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘बिजलीफाॅल्टफीडरोंमहीपाल
Advertisement