Electricity Corporation Team : बिजली चोरी पकड़ने गये जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
चरखी दादरी, 13 जनवरी (हप्र) : गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम (Electricity Corporation Team) पर महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में जहां ( FIRSTLY) निगम के जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा वहीं ( Secondly) दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं झोझू कलां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। हमले का वीडियो भी सामने आया है।
Electricity Corporation Team: दूसरे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, वीडियो भी आई सामने
बता दें कि ( most importantly) बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए गांव मोड़ी की एक कॉलोनी में पहुंची तो एक घर में बिजली चोरी की जा रही थी। टीम द्वारा चोरी की वीडियो बनाने पर महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया। हमले में जेई मिनय कुमार घायल हो गया और दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। टीम द्वारा डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई और घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गांव मोड़ी की घटना, घायल जेई सिविल अस्पताल में भर्ती
वहीं ( MOREOVER) अस्पताल में भर्ती जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम की ओर से उन्हें गांव मोड़ी, बलकरा, घसौला व रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की थी। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ गांव मोड़ी में डोर-टू-डोर सूचना दे रहे थे। इसी दौरान गांव मोड़ी में मीटरों की जांच करने के दौरान बिजली चोरी मिली।
Electricity Corporation Team पर महिला ने डंडे से किया हमला
टीम जब (however) चोरी की वीडियो बना रही थी तो एक महिला ने अपने बेटे के साथ डंडों से हमला कर दिया। हमले में जेई मिनय कुमार को चोटें आने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला द्वारा डंडों से हमला किया जा रहा है। फिलहाल झोझू कलां थाना पुलिस को घायल के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है।
बिजली निगम का जेई बताकर किसान से 57 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा