मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

20 हजार रिश्वत लेते धरा बिजली निगम का जेई

08:57 AM May 18, 2024 IST

सोनीपत, 17 मई (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता (जेई) को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता के वाहन में तार फंसने से बिजली का खंभा टूट गया था। खंभे को आंधी में टूटा दिखाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी ने 35 हजार रुपये मांगे थे, उसे 20 हजार लेते पकड़ा गया है। एसीबी इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि बहालगढ़ स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी मोहित ने उन्हें सूचना दी थी कि उनके घर के पास बिजली का खंभा है। 13 मई को तार वाहन में फंसने से बिजली का खंभा टूट गया था। इस पर सेक्टर-14 स्थित माडल टाउन सब डिवीजन में तैनात कनिष्ठ अभियंता जोगेंद्र ने उनसे खंभे को आंधी में टूटा हुआ दिखाने की एवज में 35 हजार रुपये की मांग की। बाद में उनका सौदा 20 हजार रुपये में तय हो गया। एसीबी इंस्पेक्टर भगत सिंह सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। आरोपी ने गांधी चौक पर रिश्वत के रुपये देकर आने की बाबत कहा। जब जेई गांधी चौक पर पहुंचा तो मोहित ने रिश्वत की राशि उसे पकड़ा। इशारा मिलते ही टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement