मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बिजली कर्मी तेज करेंगे आंदोलन’

07:12 AM Aug 06, 2023 IST

फरीदाबाद, 5 अगस्त (हप्र)
सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम भंग कर सभी प्रकार के ठेका कर्मियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाली, खाली पड़े पदों को भरने, निजीकरण की मुहिम पर रोक लगाने, पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मियों को रिस्क अलाउंस देने जैसी मांगों लेकर सरकार के उदासीनता रवैए से नाराज बिजली कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन तेज करेंगे। यह घोषणा शनिवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर्स यूनियन की सर्कल कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने की। उन्होंने कहा कि आंदोलन के फैसले अनुसार 28 अगस्त को हिसार चीफ इंजीनियर, 5 अगस्त को रोहतक, 12 अगस्त को पंचकूला और 19 अगस्त को गुरुग्राम चीफ इंजीनियर कार्यलय पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। 29 अगस्त से बिजली मंत्री के सिरसा कैंप कार्यालय पर यूनिट धरना शुरू किया जाएगा और यह सिलसिला 18 अक्तूबर तक जारी रहेगा। मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 19 अक्तूबर को बिजली मंत्री के सिरसा कैंप कार्यालय पर राज्यस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगाा। सर्कल कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव रामचरण ने की और संचालन सर्कल सचिव कृष्ण कुमार ने किया।
बैठक में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह व सचिव युद्धवीर सिंह खत्री के अलावा एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सीसी सदस्य मनोज जाखड़, डालचंद के अलावा यूनिटों के पदाधिकारी रामकेश साहरण, धर्मेन्द्र तेवतिया, भूप सिंह, गिरीश राजपूत, दिनेश शर्मा, देवेन्द्र त्यागी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement