For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एक महीने में पटेल नगर से हट जाएंगी बिजली की तारें

10:08 AM Jul 05, 2023 IST
एक महीने में पटेल नगर से हट जाएंगी बिजली की तारें
भाजपा नेता नवीन गोयल चंडीगढ़ में बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह को समस्याओं का ज्ञापन देते हुए ।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हप्र)
शहर की पुरानी कालोनी पटेल नगर में बिजली की हाई टेंशन लाइन से बनी टेंशन को दूर कराने के लिए लगातार प्रयासरत पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के प्रयास सफल हो रहे हैं। मंगलवार को नवीन गोयल ने क्षेत्र में बची हुई एक लाइन से तारें हटवाने के लिए चंडीगढ़ में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से मुलाकात की। उन्होंने बिजली निगम के चीफ इंजीनियर को तुरंत निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर इन तारों को हटाया जाए। गोयल की ओर से बिजली मंत्री रणजीत सिंह को सौंपे गए पत्र में कहा गया कि पटेल नगर के घरों के ऊपर से गुजर रही 66 केवी और 11000 केवी की दो लाइनें परेशानी का सबब बनी हुुुुई हैं। ये लाइनें पटेल नगर से होते हुए शीतला कॉलोनी, राजीव नगर के घरों के ऊपर से भी गुजरती हैं। इस कारण इन क्षेत्रों के हजारों मकान और लोग इससे प्रभावित हैं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मौके पर ही बिजली निगम के चीफ इंजीनियर एमके वत्स से बात की और आदेश दिए कि एक महीने के भीतर ही बची हुई लाइनों को हटाया जाए। बिजली मंत्री के इस ठोस आश्वासन और अधिकारियों को निर्देशित करने पर नवीन गोयल ने उनका आभार जताया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×