मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूटी सवार महिलाओं पर गिरी बिजली की तार, करंट से एक की मौत

09:30 AM Jun 30, 2025 IST

फरीदाबाद, 29 जून (हप्र)
मुजेसर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो महिलाओं पर बिजली का तार गिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गईं। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले में लोगों का कहना है कि कालोनी की कई गलियों में तार ढीले हैं। जो तेज हवा चलने पर गिर जाते हैं।
संजय कॉलोनी में रहने वाले नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मामी कृष्णा सेक्टर-23ए में रहती है। शनिवार शाम को उनकी पत्नी कोंकणा राय मामी के यहां सेक्टर-23ए गई थी। शाम के समय उनकी मामी पत्नी कोंकणा को स्कूटी से वापस घर छोड़ने आ रही थी। इस दौरान गली नंबर-12 से गुजरते समय उनके ऊपर बिजली का तार गिर गया। तार गिरते ही दोनों झटके से सड़क पर गिर गई। महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह कृष्णा ने दम तोड़ दिया। वहीं, कोंकणा की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement