For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सड़क के बीच खड़े बिजली पोल हटे, दुकानदारों के चेहरे खिले

10:11 AM Apr 04, 2024 IST
सड़क के बीच खड़े बिजली पोल हटे  दुकानदारों के चेहरे खिले
बावल के सर छोटूराम चौक पर बुधवार को पुराने पोल हटाकर नया पोल लगाते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र)
बावल में सड़क को घेरकर 5 दशक पूर्व लगाए गए बिजली के 2 पोल आज हटा दिये गये। विभाग के एसडीओ लियाकत अली के निर्देश पर जेई बलवंत की टीम सर छोटूराम चौक पर पहुंची। कर्मचारियों ने दोनों पुराने पोलों को हटाकर सड़क के साइड में नया पोल लगा दिया और पुरानी तारों को बदलकर नई केबल लगा दी। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गये। लोगों के लिये न केवल परेशानी के सबब बने हुए थे, बल्कि हादसे भी हो रहे थे। यातायात भी प्राय: जाम रहता था। इन पोलों को हटाने की मांग लगातार बाजार के व्यापारी व बावल के लोग कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आखिरकार वह दिन आया, जब बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी इन पोलों को हटाकर केवल एक पोल लगाने के लिए पहुंचे।
कर्मचारियों को देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल गए। बावल के सर छोटूराम चौक के पास सड़क के बीच उक्त बिजली के पोल लगे हुए थे। इन पोलों पर ढीली पुरानी व जर्जर नंगी तारें लगी हुई थी। इसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। बाजार के लोगों ने बिजली विभाग से लगातार शिकायतें कीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×