For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इलेक्ट्रिक बसें सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं : कृष्णलाल पंवार

08:40 AM Jan 29, 2024 IST
इलेक्ट्रिक बसें सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं   कृष्णलाल पंवार
Advertisement

पानीपत, 28 जनवरी (वाप्र)
राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा इलेक्ट्रिक सिटी बसों की शुरुआत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत डिपो में 5 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई गई हैं। बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर शानदार रहेगा। इन बसों की आने वाले समय में संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। आने वाले समय में रूटों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। इन बसों में जो कराया निर्धारित किया गया है, वह बिल्कुल साधारण है। बसों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पैनिक बटन, ऑटोमेटिक बस, व्हीकल लोकेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम ,स्टाफ रिक्वेस्ट बटन आदि को जोड़ा गया है। इनका पानीपत से सोनीपत तक विस्तार किया जाएगा, जिसको लेकर लोगों से इस संदर्भ में सुझाव भी मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बस में यात्राओं की सुविधा के लिए स्टाफ रिक्वेस्ट बटन, पब्लिक अनाउसमेंट, सिस्टम एयर कंडीशनिंग सिस्टम उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने जो सिटी बस सर्विस शुरू की है इसमें यात्राओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और इन्हें वातानुकुलित बनाया गया है। इसमें सफर करने वाले यात्री सर्दी के मौसम में गर्मी का और गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास करेंगे। गौरतलब है कि जेबीएम ऑटो की 100 प्रतिशत इको लाइफ इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया है और यह पहला अवसर है कि जब ये बसें सार्वजनिक परिवहन के तौर पर इस्तेमाल में लाई जाएंगी। जेबीएम ऑटो हरियाणा में नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत 375 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement