For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सकारात्मक बदलाव को लेकर होंगे चुनाव’

10:33 AM Dec 30, 2023 IST
‘सकारात्मक बदलाव को लेकर होंगे चुनाव’
कैथल आरकेएसडी चुनाव को लेकर शुक्रवार को वेलफेयर ग्रुप के सभी उम्मीदवार चर्चा करते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 29 दिसंबर (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज की राष्ट्रीय विद्या समिति के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को वेलफेयर ग्रुप के सभी उम्मीदवारों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपना चुनावी एजेंडा घोषित किया। रविभूषण गर्ग ने कहा कि चुनाव किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं हुआ, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में हुआ है। अभी तक कालेज पारंपरिक ढर्रे पर ही चलता आ रहा है। यह शिक्षा, खेल और रोजगारोन्मुखी कोर्सों की दिशा में निरंतर पिछड़ता जा रहा है। आगे चल कर ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे कि विद्यार्थी के हाथ में अंतिम वर्ष में ही नौकरी हाथ में हो। कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा कालेज में ही होगी। खेलों में कालेज कोई उपलब्धि नहीं कर पा रहा, यह कमजोर प्रबंधन की निशानी है। प्रवीण चौधरी सहित अन्य उम्मीदवारों ने कहा कि चुनाव जीतने पर उनका ग्रुप संस्थान में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग की सुविधा शुरू करेगा।

महिला विंग की होगी स्थापना

इसका मकसद व्यवस्था में परिवर्तन करके सकारात्मक बदलाव लाना है। अगर उनका ग्रुप चुनाव जीत कर आता है तो कालेज की प्रबंधन समिति में महिला विंग की स्थापना की जाएगी। यह विंग महिला स्टाफ और छात्राओं की समस्याओं को देखेगी। इस मौके पर चुनाव लड़ रहे सभी उममीदवार भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×