For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पारदर्शिता से हुआ चुनाव : मल्होत्रा

08:55 AM Feb 01, 2024 IST
पारदर्शिता से हुआ चुनाव   मल्होत्रा
चंडीगढ़ में बुधवार को पत्रकारो को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंद्र पाल मल्होत्रा। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों, भाजपा की नीतियों तथा विचारधारा की जीत बताया है और साथ ही साथ इसे इंडिया गठबंधन के पतन की शुरूआत बताया है। बुधवार को भाजपा कार्यालय कमलम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, महामंत्री हुकम चंद तथा पार्षद कुलवंत सिंह बिल्लू उपस्थित रहे। मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत मोदी की गारंटी तथा भाजपा की नीतियों तथा विचारधारा की जीत है। इस जीत से गठबंधन की पोल खुल गई है । यह उनके पतन की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि शहर के पार्षद शहर का विकास चाहते हैं तथा विकास केवल भाजपा द्वारा ही संभव है, इसलिए ये पार्षद नहीं चाहते थे कि आम आदमी पार्टी का मेयर बने। इसके अलावा कांग्रेस स्वयं भी नहीं चाहती थी कि आम आदमी पार्टी का मेयर बने। उन्होंने कहा कि यह बेमेल का गठबंधन था तथा दो व्यक्तियों का गठबंधन था जो टांय टांय फिस्स हो गया है। एक सवाल के जवाब में मल्होत्रा ने कहा कि जो इल्जाम लगाए जा रहे है वो सब झूठे हैं , सब कुछ ट्रांसपेरेंट हुआ। पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था । ऐसे में कोई गड़बड़ी कैसे कर सकता है। मल्होत्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारी कुल 16 वोट थी जो हमें मिली हैं। हमने किसी प्रकार की कोई खरीद फरोख्त नहीं की, जो खेला किया है, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने किया है। पार्षद खुद इन दो व्यक्तियों के गठबंधन से दुखी थे । इसलिए वोट खराब कर दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement