हलका उकलाना में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव
10:22 AM Oct 06, 2024 IST
उकलाना गांव खेदड़ में बूथ नंबर 126 पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ वोट डालकर आते हुए। -निस
उकलाना मंडी, 5 अक्तूबर (निस)
हलका उकलाना में शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। हलका उकलाना के अंतर्गत 59 गांव आते हैं और तीन ब्लॉक इसके अंतर्गत आते हैं। तीन ब्लॉकों में शांतिप्रिय ढंग से मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया, लेकिन मतदान प्रक्रिया के प्रति लोगों का सुबह और सायं ही रुझान देखने को मिला। हलका उकलाना में कुल वोटिंग लगभग 66.1 प्रतिशत के करीब ही हो पाई, जो कि अनुमान लगाया जा रहा था कि वोटिंग लगभग 77 से 80 प्रतिशत के करीब होगी।
Advertisement
वहीं, उकलाना शहर के अलावा गांवों में वोटिंग का प्रतिशत इतना ही रहा है। वहीं कई युवक-युवतियों ने पहली बार मतदान किया और कहा कि लोकतंत्र के पर्व में महापर्व में मतदान करके उन्हें अच्छा लगा।
Advertisement
Advertisement