संत गुरु रविदास सभा के चुनाव स्थगित
कैथल, 30 दिसंबर (हप्र)
संत गुरु रविदास सभा प्रताप गेट के प्रशासक के आदेश पर सत्र (2025-28) की गवर्निंग बॉडी के प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया है। प्रशासक ने सूचित किया गया है कि 17 दिसंबर को संत गुरु रविदास सभा प्रताप गेट का मैंने विजिट किया था। इस दौरान सभा से संबंधित कुछ मामले संज्ञान में लाए गए थे, जिनके कारण 19 जनवरी के लिए कार्यकारिणी का चुनाव घोषित किया गया था, उसको स्थगित किया जाता है। जब भी भविष्य में प्रशासक द्वारा चुनाव की घोषणा की जाएगी तब आपको विधिवत रूप से सूचित कर दिया जाएगा। चुनाव स्थगित होने की जानकारी देते हुए संत गुरु रविदास सभा के पूर्व प्रधान जगदीश मेहरा, सभा के पूर्व कैशियर सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मियां सिंह, रामदिया रंगा, कमल कुमार पूर्व उपप्रधान, बलजीत सिंह प्रोग्रामर सचिव ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक स्टेट रजिस्ट्रार, एवं सोसायटीज विभाग के आदेशों को लागू नहीं किया जाता तब तक चुनाव नहीं करवाया जाए।