मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रत्याशियों को बांटे चुनाव चिन्ह

05:12 AM Jan 03, 2025 IST

कालका (पंचकूला), 2 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के तहत बृहस्पतिवार को वार्ड 1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटकत किए गए। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालका राजेश पूनिया ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया में 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 8 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें उजागर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदेव सिंह, सुजिंदर सिंह, सिंगारा सिंह, रणजीत कौर, हरमेश सिंह शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि गुरदेव सिंह, सिंगारा सिंह, हरमेश सिंह ने अपने नामांकन पत्रों को वापिस ले लिया।
वार्ड 2 पंचकूला के रिटर्निंग अधिकारीचंद्रकांत कटारिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड 2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें प्यारा सिंह, गुरसेवक सिंह, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, सवरन सिंह, जगमोहन सिंह, मुख्तयार सिंह और गुरचरण सिंह शामिल थे। उन्होंने बताया कि मुख्तयार सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Advertisement

Advertisement