For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव परिणाम नहीं ला सकते दूरी, कार्यकर्ताओं का सदैव रहूंगा आभारी : राव नरेंद्र सिंह

09:56 AM Oct 18, 2024 IST
चुनाव परिणाम नहीं ला सकते दूरी  कार्यकर्ताओं का सदैव रहूंगा आभारी   राव नरेंद्र सिंह
नारनौल में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 17 अक्तूबर (हप्र)
बृहस्पतिवार को चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नारनौल से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनसे रूबरू होकर चुनाव परिणाम की समीक्षा कर आगे के लिए रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता ने राव नरेंद्र सिंह बनकर, दिन रात लगकर हरसंभव प्रयास किए व इस चुनाव को लड़ा। परिणाम बेशक हमारे हक में नहीं रहा लेकिन आज हर व्यक्ति के मुंह से केवल एक ही आवाज आ रही है कि ये प्रजा की हार न होकर तंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बेरोजगार युवा, बुजुर्ग, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहिणी व कर्मचारी सहित हर वर्ग मौजूदा सरकार के खिलाफ बेहद दुखी व परेशान थे और उन्होंने भाजपा को वोट की चोट देने का फैसला लिया था। बावजूद इसके प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार कैसे बन सकती है, हमारे मन में ये सवाल कहीं न कहीं एक संशय पैदा करता है। इस सबके पीछे ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हैै। उन्होंने कहा कि पूरे दिन कार्य में आने वाली मशीन की बैटरी आखिरकार 99 प्रतिशत होना कैसे संभव है? राव नरेंद्र सिंह ने कहा नारनौल सहित अन्य कुछ क्षेत्रों में ईवीएम में गड़बड़ी का मामला शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। उन्होंने कहा कि हम सब को चुनावी नतीजे से परेशान व हताश होने की आवश्यकता नहीं है चूंकि यह तंत्र की जीत है इसलिए हमें मजबूती के साथ खड़ा रह कर आगे लड़ाई लड़नी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement